महाबली का मार्गदर्शन 🔥 ll पाताललोक की नई पहचान 🌇 मार्गदर्शन पाताल अलोक की नई पहचान आए सुनते हैं आखिरकार क्या था इस कथा का असली राज ऐसी ही हिंदू धर्म की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे एमएस स्टोरी चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें और कमेंट में हर हर महादेव जय महाबली लिखना ना भूले एक समय की बात है जब पाताल वासी असुरों और स्वर्ग के देवताओं के बीच एक भयंकर युद्ध छिड़ा हुआ था असुरों के राजा महाबली ने अपनी सेना को तैयार करते हुए जोर से गर्जना की आज दे का अस्तित्व खत्म होगा यह युद्ध हमारी विजय का आरंभ है देवताओं के राजा इंद्र अपनी सेना के साथ खड़े हुए थे उनकी आंखों में चिंता के साथ साहस भी था उन्होंने अपनी सेना से कहा याद रखो हमें धर्म की रक्षा के लिए लड़ना है किसी भी कीमत पर उनकी बात सुनते ही सभी देवता गर्जन करने लगे जैसे आकाश फट पड़ा हो युद्ध का आरंभ हुआ असुर सेना में भयंकर शोर और क्रोध का संचार था उनके योद्धा गजते हुए देवताओं की ओर दौड़ तलवारें खींची हुई थी आंखों में हिंसा का ज्वाला थी दूसरी ओर देवता शांत पर दृढ़ थे वे जानते थे कि यह लड़ाई केवल शक्ति की नहीं बल्कि धर्म ...
Comments
Post a Comment