Karva Chauth Vrat Katha

                                                               Karva Chauth Mata Vrat Katha





नमस्कार सभी माताएं और बहनों को आप सभी का स्वागत है हमारी करवा चौथ व्रत कथा में चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के एक ब्राह्मण के सात पुत्र थे और वीरावती नाम की इकलौती पुत्री थी सात भाइयों की अकेली बहन होने के कारण वीरावती सभी भाइयों की लाड ली थी और उसे सभी भाईजान से बढ़कर प्रेम करते थे कुछ समय बाद वीरावती का विवाह किसी ब्राह्मण युवक से हो गया विवाह के बाद वीरावती मायके

आई और फिर उसने अपनी भाभियों के साथ करवा चौत का व्रत रखा लेकिन शाम हो होते वह भूख से व्याकुल हो उठी सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को


देखकर उसे अर्घ्य देकर ही खा सकती है लेकिन चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है इसलिए वह भूख प्यास से व्याकुल हो उठी है वीरावती की यह हालत उसके भाइयों से देखी नहीं गई और फिर एक भाई ने पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है दूर से देखने पर वह ऐसा लगा कि चांद निकल आया है फिर एक भाई ने आकर वीरावती को कहा कि चांद निकल आया है तुम उसे अर्घ देने के बाद भोजन कर सकती हो बहन खुशी के मारे सीढियों पर चढ़कर चांद को देखा और उसे अर्घ्य देकर खाना खाने बैठ गई उसने

जैसे ही पहला टुकड़ा मुंह में डाला है तो उसे छींक आ गई दूसरा टुकड़ा डाला तो उसमें बाल निकल आया इसके बाद उसने जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश की तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिल गया उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ

ऐसा क्यों हुआ करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं एक बार इंद्र देव की पत्नी इंद्रानी करवा चौत के दिन धरती पर आई और वीरावती उनके पास गई और अपने पति की रक्षा के लिए प्रार्थना की देवी इंद्रानी ने वीरावती को पूरी श्रद्धा और विधि विधान से करवाचौथ का व्रत करने के लिए कहा इस बार वीरावती पूरी श्रद्धा से करवा चौत का व्रत रखा उसकी श्रद्धा और भक्ति देखकर

भगवान प्रसन्न हो गए और उन्होंने वीरावती सदा सुहागन का आशीर्वाद देते हुए उसके पति को जीवित कर दिया इसके बाद से महिलाओं का करवा चौक व्रत पर अटूट विश्वास होने लगा धन्यवाद सभी माता बहनों का अगर आप सभी ने हमारी यह कथा संपूर्ण ध्यान से सुनी और समझी होगी तो

इस चैनल को सब्सक्राइब करें बिना ना जाए और अपनी सभी माताएं एवं बहनों को यह वीडियो जरूर शेयर करें [संगीत] धन्यवाद हे


करवा चौथ व्रत कथा वीडियो

karwa chauth vrat katha in hindi karva chauth ki katha sunaeye 2023 karwa chauth vrat katha karva chauth vrat katha video karva chauth vrat katha punjabi karva chauth vrat katha song karva chauth vrat katha vidhi karva chauth vrat katha kahani karva chauth ki katha likhi hu


Thanks for watch this share with mother sis end wife this video katha

Comments

Popular posts from this blog

महाबली का मार्गदर्शन 🔥 ll पाताललोक की नई पहचान 🌇

माता लक्ष्मी के 9 उपाय 🕉️

भगवान शिव ने बताए हैं मृत्यु के ये 4 संकेत 🕉️